IGI एयरपोर्ट पर महिला के अंडरगारमेंट्स से मिले 6 सोने के बिस्किट, कस्टम विभाग ने तस्करी का भंडाफोड़ किया
डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी
नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर सीमा शुल्क विभाग (Custom Department) ने सोने की तस्करी के एक हैरान करने वाले मामले का खुलासा किया है। यांगून (म्यांमार) से आई एक विदेशी महिला यात्री के अंडरगारमेंट्स से 6 सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं। बरामद सोने का कुल वजन करीब 997.5 ग्राम बताया जा रहा है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।
जानकारी के मुताबिक, महिला फ्लाइट नंबर 8M 620 से यांगून से दिल्ली पहुंची थी। वह एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी, तभी उसकी गतिविधियों पर कस्टम अधिकारियों को संदेह हुआ। जांच के दौरान महिला के अंडरगारमेंट्स में छिपाए गए छह सोने के बिस्किट बरामद किए गए।
कस्टम विभाग ने बरामद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि महिला किसी अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से सोना तस्करी के मामले लगातार बढ़े हैं। तस्कर अब जांच एजेंसियों से बचने के लिए बेहद चालाक और खतरनाक तरीके अपनाने लगे हैं — जैसे कपड़ों, जूतों, इलेक्ट्रॉनिक सामानों और शरीर के विभिन्न हिस्सों में सोना छिपाना।
अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट पर तैनात टीमें सतर्कता और चौकसी के साथ हर संदिग्ध यात्री पर नजर रखे हुए हैं, ताकि किसी भी तस्करी की कोशिश को समय रहते नाकाम किया जा सके। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने सुरक्षा एजेंसियों को और अधिक सतर्क कर दिया है।
यह मामला न केवल तस्करी के बढ़ते नेटवर्क का संकेत देता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारतीय कस्टम विभाग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय सोना तस्करी गिरोहों पर कड़ी नजर बनाए हुए है।