11 केवीए लाइन पर कार्य के कारण बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

Update: 2025-10-29 15:03 GMT

बिलारी। 11 केवीए की जर्जर विद्युत लाइन को बदले जाने का कार्य किया जाएगा। इस कारण रेलवे फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।

अवर अभियंता शिवम वाष्णेय ने बताया कि कार्य के दौरान उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय से पहले अपने आवश्यक कार्य निपटा लें।

रेलवे फीडर से जुड़े क्षेत्र — ढकिया नरु, टांडा रोड, सिरसी रोड, हनुमान मंदिर, पुल की ठोकर आदि स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

— वारिस पाशा, बिलारी

Similar News