सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी; निजी सचिव ने SSP से लिखित शिकायत दी — पुलिस जांच में जुटी

Update: 2025-10-31 14:12 GMT


डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी

गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन शुक्ला को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे कॉल के बाद सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी और पीआरओ पवन दुबे ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से मुलाकात कर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

धमकी का विवरण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल कर सीधे सांसद को धमकी दी।

आरोपी ने कॉल पर कहा — “रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, गोली मार दूँगा।”

इस धमकी भरे फोन कॉल के बाद सांसद के स्टाफ ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया और पूरी बातचीत की डिटेल्स लिखित रूप में SSP कार्यालय को सौंप दीं।


आरोपी की पहचान

प्राथमिक जांच में आरोपी की पहचान अजय यादव, निवासी जवनियां, जिला आरा (बिहार) के रूप में हुई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोबाइल नंबर की कॉल-डिटेल्स (CDR) और लोकेशन ट्रेसिंग की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। आरोपी की तलाश में गोरखपुर और बिहार पुलिस के बीच समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

पुलिस ने धमकी देने वाले कॉलर के फोन नंबर की ट्रैकिंग शुरू कर दी है।आईटी सेल और साइबर टीम को मामले की तकनीकी जांच सौंप दी गई है।

SSP ने आश्वासन दिया है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और सांसद की सुरक्षा व्यवस्था की पुन: समीक्षा भी की जा रही है।


सांसद कार्यालय ने कहा कि रवि किशन समाज और संस्कृति से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं, और संभवतः यही बात कुछ लोगों को नागवार गुजर रही है।

पीआरओ पवन दुबे ने कहा कि, “हमने SSP को पूरी जानकारी दे दी है। सांसद जी की सुरक्षा बढ़ाई जाए और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।”


 

 

Similar News