प्रयागराज: संगम पर श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, NDRF ने डूबने वाले 5 लोगों को सुरक्षित बचाया
प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान के दौरान आपस में दो नावों की टक्कर हो गई। नावों में कई लोग सवार थे, जो डूबने लगे, लेकिन समय रहते एनडीआरएफ के जवानों ने इनका रेस्क्यू कर लिया। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एनडीआरएफ के अनुसार घटना के समय श्रद्धालुओं से भरी एक नाव दूसरी से टकरा गई। इस दौरान कई लोग नदी में डूबने लगे। शोर-शराबा सुनकर मौके पर गश्त लगा रहे एनडीआरएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया।
सूत्रों के मुताबिक 5 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। सुरक्षित निकाले गए श्रद्धालु बुरी तरह घबराए हुए थे। NDRF की मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया है। 16 फरवरी को महाकुंभ के आयोजन को 35 दिन बीत चुके हैं। रविवार को लगभग 83 लाख भक्तों ने डुबकी लगाई है। वहीं, अब तक लगभग 52 करोड़ से अधिक भक्त डुबकी लगा चुके हैं। बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। यह महाकुंभ अब तक भीड़ के मामले में सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुका है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ ही इस महाकुंभ का समापन होगा।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार दोपहर को भी एक नाव पलट गई थी, जिसके बाद 9 लोग डूबने लगे थे। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीमों ने समय रहते 7 लोगों को बचा लिया था, लेकिन मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (MES) के ठेकेदार सुरेश कुमार अग्रवाल और उनकी रिश्तेदार ललिता का सुराग नहीं लगा था। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में चार लोगों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। बहाव तेज होने की वजह से नाव के पलटने की बात सामने आई थी।
भीड़ के चलते रेंग रहे वाहन
दरअसल, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों से श्रद्धालु महाकुंभ में आ रहे हैं। भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही के कारण हाईवे पर तीन से चार किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें लग गई हैं। वाहनों की धीमी गति से यातायात बाधित हो गया है, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन हाईवे पर ड्रोन कैमरों से निगरानी कर रहा है। आईजी जोन प्रयागराज प्रेम गौतम, एसपी, एएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल करने के प्रयास कर रहे हैं।