सरेनी विधानसभा में मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल के तहत जन-जागरण अभियान आयोजित
रायबरेली -सरेनी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल के तहत संजीव पांडेय ने व्यापक जन-जागरण अभियान चलाया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में ग्रामीण साथियों ने भाग लिया और मनरेगा योजना से जुड़े अपने अधिकारों व समस्याओं पर खुलकर चर्चा की।
चौपाल के दौरान वक्ताओं ने मनरेगा को ग्रामीण रोजगार और आजीविका का महत्वपूर्ण आधार बताते हुए कहा कि यह योजना गरीब, मजदूर और वंचित वर्ग के लिए जीवनरेखा है। उन्होंने समय पर रोजगार उपलब्ध कराने, मजदूरी के शीघ्र भुगतान, जॉब कार्ड निर्गमन एवं कार्य मांगने के अधिकार जैसे मुद्दों पर ग्रामीणों को जागरूक किया।
ग्रामीणों ने मनरेगा कार्यों में आ रही बाधाओं, भुगतान में देरी और काम की कमी जैसी समस्याओं को साझा किया। सभी ने एक स्वर में मनरेगा को कमजोर करने की किसी भी कोशिश का विरोध करने और योजना को मजबूत बनाए रखने के लिए संगठित संघर्ष करने का संकल्प लिया।
यह जन-जागरण अभियान ग्रामीणों के रोजगार के अधिकार की रक्षा तथा मनरेगा योजना को प्रभावी रूप से लागू कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।