इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का परिचय पत्र वितरण समारोह 25 जनवरी को होगा आयोजित
महामंडलेश्वर स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी शिवम जी महाराज, अनिल गुरु जी महाराज के सानिध्य में होगा समारोह
इटावा। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर संगठन के तत्वावधान में पत्रकार पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं परिचय पत्र पत्रिका कार्यक्रम आगामी 25 जनवरी रविवार को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज, महामंडलेश्वर राजेंद्र दास जी महाराज (चित्रकूट) तथा राष्ट्रीय जय मां काली सेना के अध्यक्ष अनिल गुरुजी महाराज अपने कर-कमलों से संगठन से जुड़े पत्रकारों को परिचय पत्र वितरित करेंगे।
जिला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में परिचय पत्र वितरण समारोह प्रसिद्ध संतो के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के प्रतिष्ठित संत-महात्मा एवं सामाजिक व्यक्तित्व सहभागिता करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन होटल द बैठक कचौरा रोड पर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह में नव-निर्वाचित पत्रकार पदाधिकारी अपने दायित्वों की शपथ लेंगे और निष्पक्ष, निर्भीक एवं जनहितकारी पत्रकारिता के संकल्प को दोहराएंगे। संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम पत्रकारों के सम्मान, एकता और अधिकारों को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के दौरान संत-महात्माओं के प्रेरणादायी उद्बोधन भी होंगे, जिसमें समाज में पत्रकारिता की भूमिका, नैतिक मूल्यों और राष्ट्रहित में मीडिया की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला जाएगा। इसके साथ ही संगठन की आगामी योजनाओं एवं पत्रकार हित से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर संगठन ने सभी पत्रकार साथियों, गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।