अमरोहा में पार्टी से लौटते वक्त खड़े ट्रक में जा घुसी कार - चार MBBS डॉक्टरों की दर्दनाक मौत, सभी इकलौते बेटे
रिपोर्ट — विजय तिवारी
अमरोहा / गजरौला।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। नेशनल हाईवे-9 पर अतरासी गांव के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिज़ायर कार सड़क किनारे खड़ी डीसीएम ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भयावह था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के भीतर धंस गया। कार में सवार चार MBBS डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों अपने-अपने परिवारों के इकलौते बेटे बताए जा रहे हैं।
पार्टी से लौट रहे थे चारों छात्र
जानकारी के अनुसार, चारों छात्र श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी, गजरौला में MBBS के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी थे और इंटर्नशिप कर रहे थे। बुधवार रात वे किसी निजी पार्टी में शामिल होने के बाद यूनिवर्सिटी लौट रहे थे। जैसे ही वे यूनिवर्सिटी से करीब 7 किलोमीटर पहले अतरासी गांव के पास पहुंचे, तभी कार खड़ी डीसीएम ट्रक से टकरा गई।
टक्कर ने कार को कबाड़ में बदल दिया
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि धमाके जैसी आवाज आई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक में समा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कार और ट्रक को अलग करने के लिए पहले ट्रैक्टर की मदद ली गई, फिर गैस कटर से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। चारों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
चार परिवारों के सपने टूटे — यूनिवर्सिटी में मातम
हादसे की खबर मिलते ही यूनिवर्सिटी परिसर में मातम छा गया। साथी छात्रों और शिक्षकों का रो-रो कर बुरा हाल है। घर-परिवार के लोगों को सूचना भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि चारों ही अपने परिवारों के एकमात्र बेटे थे, जिससे त्रासदी और भी दर्दनाक हो गई है।
सुरक्षा-प्रश्नों पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाए हैं कि हाईवे पर खड़ी डीसीएम ट्रक पर कोई रिफ्लेक्टर या चेतावनी संकेत नहीं लगे थे, जिसकी वजह से रात में वाहन दिखाई नहीं दे रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी गई है।
चार होनहार डॉक्टर्स, जो भविष्य में हजारों लोगों की जिंदगी बचा सकते थे, सड़क सुरक्षा-लापरवाही की भेंट चढ़ गए। यह हादसा फिर से याद दिलाता है कि सड़क सुरक्षा नियमों और खड़े वाहनों की निगरानी को लेकर व्यवस्था कितनी कमजोर है।