छत्तीसगढ़ में बड़ा हमला, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को IED से उड़ाया, 9 जवान शहीद
बीजापुर:
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने सोमवार को सुरक्षाबलों की एक बख्तरबंद गाड़ी को निशाना बनाकर IED ब्लास्ट किया. बस्तर रेंज के IG ने इस हमले की पुष्टि की है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि कई जवान जख्मी बताए जा रहे हैं.
IG बस्तर के मुताबिक, बीजापुर में हुए नक्सली हमले में दंतेवाड़ा DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के 8 जवान शहीद हो गए हैं. हमले में ड्राइवर की भी मौत हो गई है. ये सभी दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर में ज्वॉइंट ऑपरेशन को अंजाम देकर लौट रहे थे.
ADG (नक्सल ऑपरेशन) विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों ने हमला दोपहर करीब 2:15 बजे किया. बीजापुर के कुटुर मार्ग पर IED ब्लास्ट किया. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की जिस गाड़ी को निशाना बनाया, उसमें 9 से ज्यादा जवान सवार थे. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई भी की.
ADG नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा ने बताया, "ये नक्सलियों की कायराना हरकत है. जवानों की शहादत यूंही नहीं जाएगी. इन हमलों का जवाब दिया जाएगा."
CM ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जांजगीर-बीजापुर नक्सल हमले पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा, "नक्सलियों को ज्यादा क्षति हो रही है और 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा."
विष्णुदेव साय ने कहा, "केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान जारी है. जवान मुस्तैदी से नक्सलियों का सफाया कर रहे हैं."
सोरनामाल जंगल में मार गिराये गए 3 नक्सली
इससे 3 दिन पहले ही गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. भारतीय जवान 3 नक्सलियों को मार गिराया था. DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने नक्सलियों को घेरा था. इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के करीब 300 जवान भी शामिल हुए थे.