सहारनपुर में बजरंग दल पदाधिकारी पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 6 नवंबर 2025:
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान क्षेत्र में गुरुवार शाम को बजरंग दल के पदाधिकारी शिवम (कुछ रिपोर्टों में पूरा नाम शिवम कुमार या शिवम सिंह) पर छह नकाबपोश हमलावरों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
फुटेज के अनुसार, तीन बाइकों पर सवार छह हमलावर अचानक मौके पर पहुंचे, बाइक से उतरते ही सिर्फ 12 सेकंड में शिवम पर 33 बार वार किए और फिर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल शिवम को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों को चेहरे ढके हुए और हथियारों से हमला करते देखा जा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और CCTV फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गई है।
सहारनपुर के SSP ने बताया, “हमलावरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।”
हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कुछ स्थानीय रिपोर्टों में पुरानी रंजिश या आपसी विवाद को संभावित कारण बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने इस पर आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में सहारनपुर क्षेत्र में मारपीट और हमलों की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इस वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।