माफिया पर कहर: विकास यादव की संपत्ति पर पुलिस का डंडा, 74 लाख की दो मकान और खेत कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर
चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां
अलीनगर क्षेत्र में पशु तस्करी के आरोपी विकास यादव की अवैध संपत्ति पर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 74 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई है।
सीओ राजीव सिसोदिया के नेतृत्व में दो दिन चली इस कार्रवाई में कैथा-टड़िया गांव स्थित दो मंजिला मकान और कृषि भूमि के साथ-साथ अलीनगर कस्बे के वार्ड नंबर 16 में स्थित एक अन्य मकान को भी कुर्क किया गया।
पुलिस ने कुर्की के दौरान डुगडुगी और माइक के माध्यम से पूरे क्षेत्र में घोषणा की, जिससे आम जनता को जानकारी दी जा सके। इस दौरान थाना प्रभारी विनोद मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।विकास यादव पर बलुआ थाने में गौवंश अधिनियम की धारा 3(1) के तहत मामला दर्ज है। कुर्की की यह कार्रवाई मुकदमा संख्या 56/2025 से संबंधित है।
प्रशासन का यह कदम अपराध के खिलाफ सख्त संदेश देने वाला माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और उनकी अवैध कमाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।