सुरक्षा में चूक, इंटेलिजेंस फेल….पहलगाम अटैक पर कांग्रेस ने सरकार से पूछे बैक टू बैक 6 सवाल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए और कई घायल हुए हैं. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई ठोस एक्शन लिए. सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई.
इस बैठक में कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार का साथ दिया और कहा आतंक के मुद्दे पर पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है. मगर अब इस हमले को लेकर कांग्रेस ने सरकार से बैक टू बैक छह सवाल पूछे हैं.
कांग्रेस ने सरकार से पूछे ये 6 सवाल
सुरक्षा में चूक कैसे हुई?
इंटेलिजेंस फेल कैसे हुआ?
आतंकी बॉर्डर के अंदर कैसे आए?
28 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?
क्या गृह मंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे?
क्या PM मोदी इस चूक की जिम्मेदारी लेंगे?