प्रयागराज पेट्रोल पंप हत्या कांड में बड़ी सफलता — 50-50 हजार के दो इनामी अपराधी एसटीएफ के हत्थे चढ़े

Update: 2025-10-30 08:37 GMT

डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी 

चित्रकूट से दबोचे गए शातिर अपराधी, हत्या के बाद लगातार बदल रहे थे ठिकाने

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रयागराज पुलिस के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। बहुचर्चित मुण्डेरा चुंगी पेट्रोल पंप हत्या कांड में फरार चल रहे 50-50 हजार रुपये के इनामी दो अपराधियों को एसटीएफ ने बुधवार को चित्रकूट जिले से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इरफान अहमद पुत्र मकबूल अहमद और मोहम्मद हुसैन पुत्र हसनैन, निवासी मोहल्ला मरियाडीह, थाना पुरामुक्ती, कमिश्नरेट प्रयागराज के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, पिछले कई दिनों से प्रयागराज और आसपास के जिलों में वांछित अपराधियों की सक्रियता की खुफिया सूचनाएं मिल रही थीं। इसी क्रम में एसटीएफ की टीम लगातार अभिसूचना जुटा रही थी। 29 अक्टूबर को एसटीएफ को पुख्ता जानकारी मिली कि प्रयागराज के एक हत्या कांड में वांछित दोनों इनामी आरोपी चित्रकूट के मनिकपुर रेलवे स्टेशन के पास देखे गए हैं। जानकारी मिलते ही एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और शाम 5 बजकर 5 मिनट पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या की वारदात का खुलासा

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को प्रयागराज के मुण्डेरा चुंगी स्थित पेट्रोल पंप पर उनका रावेन्द्र कुमार नामक व्यक्ति से विवाद हुआ था। पुराने झगड़े को लेकर दोनों ने मौके का फायदा उठाया और पेट्रोल पंप पर ही ईंट-पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे।

हत्या के बाद मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जांच में दोनों आरोपियों की भूमिका स्पष्ट होने पर उन पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों प्रयागराज छोड़कर लगातार स्थान बदलते रहे और अंततः चित्रकूट में शरण ले ली थी।

एसटीएफ की मुस्तैदी से मिली सफलता

एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की तलाश में टीम प्रयागराज, बांदा और चित्रकूट जिलों में लगातार निगरानी रखे हुए थी। मुखबिर की सूचना पर टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चित्रकूट में मनिकपुर रेलवे स्टेशन के पास से दोनों वांछितों को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

आरोपी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड

जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी इरफान अहमद का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ प्रयागराज के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, चोरी, विस्फोटक पदार्थ और सार्वजनिक जुआ जैसे गंभीर अपराधों के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह कई बार जेल जा चुका है और लगातार अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है।

पुलिस का कहना है कि इरफान अहमद और उसका साथी मोहम्मद हुसैन संगठित अपराधी गिरोह के सदस्य हैं जो क्षेत्र में डर और दबदबा बनाने के लिए वारदातें अंजाम देते रहे हैं।

आगे की कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को प्रयागराज पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि हत्या में शामिल अन्य साथियों का भी सुराग मिल सके। अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों की गिरफ्तारी से प्रयागराज क्षेत्र में सक्रिय अपराधी नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी मदद मिलेगी और कई लंबित मामलों के खुलासे की उम्मीद है।

Similar News