दिल्ली के रोहिणी में बड़ा एनकाउंटर, बिहार की 'सिग्मा गैंग' का खात्मा, रंजन पाठक समेत 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ढेर

Update: 2025-10-23 03:21 GMT

दिल्ली के रोहिणी इलाके में बुधवार-गुरुवार की रात हुए एनकाउंटर में बिहार के 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मारे गए हैं। एनकाउंटर में गैंग का सरगना रंजन पाठक भी मारा गया है। यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की ज्वाइंट टीम ने मिलकर किया। ये एनकाउंटर 22-23 अक्टूबर की रात करीब 2:20 बजे हुआ। पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई जिसमें चारों बदमाशों को गोलियां लगीं। सभी को बाद में इलाज के लिए रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने चारों गैंगस्टर को मृत घोषित कर दिया।

एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों के नाम-

रंजन पाठक, उम्र-25

बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी, उम्र- 25

मनीष पाठक- उम्र 33

अमन ठाकुर- उम्र 21

दिल्ली पुलिस की गोलियों के शिकार हो गए चारों गैंगस्टर

ये चारों आरोपी बिहार में कई संगीन वारदातों में वांटेड थे। यह गैंग 'सिग्मा एंड कंपनी' के नाम से कुख्यात था और इसका सरगना रंजन पाठक था। ये सभी बदमाश बिहार में दर्ज कई गंभीर मुकदमों में फरार चल रहे थे। 22 और 23 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब 2:20 बजे रोहिणी इलाके में बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से पंसाली चौक के बीच बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ज्वाइंट टीम और चार अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। ये चारों गैंगस्टर दिल्ली पुलिस की गोलियों के शिकार हो गए।

बिहार चुनाव से पहले बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे गैंगस्टर

अमन ठाकुर को छोड़कर तीन गैंगस्टर बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे जबकि अमन ठाकुर दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि ये चारों बिहार में चुनाव से पहले किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे लेकिन उससे पहले दिल्ली और बिहार पुलिस की टीम ने इनका एनकाउंटर कर दिया।

Similar News