काशी - गंगा घाटों पर होने वाली सांध्यकालीन आरती पर 26 फरवरी तक रोक, सख्ती से होगा आदेश का पालन

Update: 2025-02-16 01:31 GMT

प्रयागराज महाकुंभ से काशी आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उनकी सुरक्षा को देखते हुए गंगा घाटों पर होने वाली सांध्यकालीन आरती पर 26 फरवरी तक रोक लगा दी गई। पुलिस प्रशासन का कहना है कि व्यवस्था में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि गंगा घाटों पर होने वाली सांध्यकालीन आरती को देखने के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। गंगा घाटों पर सीमित जगह है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। इसलिए गंगा किनारे घाटों पर होने वाली आरती रोकी गई है।

आरती पर रोक 11 फरवरी से जारी है। इस सिलसिले में आरती समितियों से भी बात की गई है। पुलिस प्रशासन के फैसले पर आरती समितियों की बैठक चल रही है। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने कहा कि सांकेतिक आरती ही कराई जा रही है। आरती पर प्रतिबंध से संबंधित जानकारी है। इस पर जल्द ही समितियां कुछ निर्णय लेंगी।

Similar News