टेकड़ीवाल के नेतृत्व में बहराइच में विकास का स्वर्ण अध्याय — 256 निर्माण कार्य पूरे, 324 लाख की सड़कों का लोकार्पण

Update: 2025-11-05 08:44 GMT


नगर पालिका परिषद बहराइच में विकास की नई दिशा, सांसद, विधायकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ भव्य समारोह

आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना

बहराइच।

नगर पालिका परिषद बहराइच ने अध्यक्ष प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल के नेतृत्व में विकास कार्यों की नई गाथा लिख दी है। परिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 256 निर्माण कार्य पूरे कराए जा चुके हैं। वित्त आयोग (अनटाइड ग्रांट) और राज्य वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान के माध्यम से नगर में विकास कार्यों की रफ्तार तेज़ बनी हुई है।

बुधवार को नगर की विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों का लोकार्पण हुआ, जिनकी कुल लागत 324 लाख रुपये रही। यह आयोजन नगर विकास की दृष्टि से ऐतिहासिक रहा, जिसमें सांसद डॉ. आनंद गोंड, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, सदस्य विधान परिषद श्री पदमसेन चौधरी, सदस्य विधान परिषद डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री बृजेश पाण्डेय, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल, सभासदगण और अधिशासी अधिकारी श्रीमती प्रमिता सिंह उपस्थित रहे।

इस अवसर पर लोकार्पित सड़कों में घंटाघर से मीनाक्षी मंदिर, पीपल चौराहा से गुदड़ी चौराहा, डीएम चौराहा से कोतवाली, गुरुद्वारा से तहसील गेट, रोटरी चौराहा से डॉ. अर्शी क्लीनिक तक हाईवे रोड, केवानागंज में इक्का स्टैंड से जय हिन्द कोठी, पुराना नानपारा बस स्टैंड से आंख अस्पताल, गुलामअलीपुरा में डॉ. श्याम गंभीर से रूपानी जी के घर तक, तथा परदा हाउस से चिक्कीपुरा मोहल्ला सीसी रोड जैसे मार्ग शामिल हैं।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल ने बताया कि नगर के सर्वांगीण विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर सड़क, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से नगर की सूरत निखरेगी, आवागमन सुगम होगा और नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएँ प्राप्त होंगी।

टेकड़ीवाल ने आगे कहा कि अब स्टेशन रोड से रामघाट, गुदड़ी चौराहा से काजीपुर चौराहा, तथा ईदगाह मोड़ से ईदगाह चौराहा तक नई सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। साथ ही डीएम चौराहा, फायर स्टेशन और अग्रसेन चौक के पास नए यूरिनल, पुराने सुलभ शौचालयों के नवीनीकरण, और जिला उद्योग कार्यालय के समीप यात्री विश्राम शेड के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि नगर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के लिए एंटी स्मोक गन की स्थापना की गई है तथा केडीसी तिराहे से नगर पालिका तक और अग्रसेन चौक से रेलवे स्टेशन तक मार्गों पर विद्युत पोल एवं तिरंगा लाइटें लगाकर आधुनिक प्रकाश व्यवस्था की गई है।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल ने कहा कि नगर के विकास की यह यात्रा जनसहयोग से आगे बढ़ रही है। अधिशासी अधिकारी श्रीमती प्रमिता सिंह ने बताया कि आने वाले महीनों में जल निकासी, नालियों, शौचालयों व अन्य मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Similar News