महाकुंभ 2025: पांटून पुल बंद होने से फूटा श्रद्धालुओं का गुस्सा, बैरीकेड तोड़ आगे बढ़े; पुलिस से नोकझोंक भी हुई

Update: 2025-01-28 02:51 GMT

महाकुंभ नगर। महाकुंभ मेला में आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार को बेकाबू हो गई। बैरीकेड तोड़कर भीड़ आगे बढ़ गई। एक एसडीएम ने जब श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने का प्रयास किया तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और एसडीएम की सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। सेक्टर 20 में हुई इस घटना से अफरातफरी मच गई। इस सेक्टर में मौजूद अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला।

मौनी अमावस्या बुधवार को है, लेकिन देश के अलग-अलग हिस्से से लाखों श्रद्धालु मेला क्षेत्र पहुंच रहे हैं। सोमवार को मेला में कई वीआईपी का भी आगमन रहा, जिनकी सुरक्षा के दृष्टिगत कुछ पांटून पुलों को बंद कर दिया गया।

इससे सेक्टर 20 में श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों की भीड़ बढ़ती चली गई। उन्हें आगे जाने से लगातार रोका जाता रहा है, जिससे उनका सब्र टूट गया। इसी बीच भीड़ ने बैरिकेड तोड़ डाले और आगे बढ़ निकली। इससे स्थिति अनियंत्रित हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए सदर एसडीएम अपनी टीम के साथ पहुंच गए।

 

उन्होंने श्रद्धालुओं को आगे जाने से रोका तो नोकझोंक हो गई। विवाद बढ़ने पर श्रद्धालुओं का गुस्सा फूट पड़ा तो एसडीएम की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इंटरनेट मीडिया पर एसडीएम की गाड़ी में तोड़फोड़ का वीडियो प्रसारित हुआ, जिसकी पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है।

उधर, मेला क्षेत्र के कुछ अन्य स्थानों पर भी श्रद्धालुओं व पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हुआ। महाकुंभ एसएसपी राजेश कुमार द्विवेदी ने एसडीएम की गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है।

Similar News