प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता नगर में ₹1,220 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ, 25 ई-बसों को दिखाई हरी झंडी
सरदार पटेल की जयंती पर एकता, विकास और सांस्कृतिक गर्व का उत्सव- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रिपोर्ट : विजय तिवारी
वडोदरा/एकता नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के एकता नगर (केवडिया) में ₹1,220 करोड़ की विकास और आधारभूत संरचना परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने 25 आधुनिक ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो नर्मदा जिले में ग्रीन ट्रांसपोर्ट की दिशा में एक बड़ा कदम है। इन ई-बसों के संचालन से पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थानीय पर्यटन को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा।
कार्यक्रम स्थल पर आयोजित एकता परेड में सेना के जवानों, पुलिस बल, एनसीसी कैडेटों और देशभर से आए कलाकारों ने अपनी उपस्थिति से देशभक्ति और सांस्कृतिक एकता का अनोखा संगम प्रस्तुत किया। परेड में विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषाओं और लोकसंस्कृति से सजी झांकियां भी प्रदर्शित की गईं, जिनमें भारत की विविधता में एकता की झलक देखने को मिली।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ₹150 मूल्य का विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया। उन्होंने कहा कि लौहपुरुष पटेल के संकल्प, एकता और नेतृत्व ने भारत को अखंडता की डोर में बाँधा, और आज का एकता नगर उसी भावना का सजीव प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “एकता नगर अब न सिर्फ पर्यटन का केंद्र है, बल्कि यह ‘न्यू इंडिया’ के विज़न – हरित ऊर्जा, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक गर्व – का प्रतीक बन चुका है।” उन्होंने सभी नागरिकों से सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
इस भव्य आयोजन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रीगण, सेना और पुलिस बल के अधिकारी, कलाकार तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत और सरदार पटेल की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।