देवरिया में सरयू नदी में बड़ा हादसा टला, कार्तिक पूर्णिमा पर 12 श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी – गोताखोरों की तत्परता से सभी सुरक्षित

Update: 2025-11-05 10:23 GMT


रिपोर्ट : विजय तिवारी

देवरिया।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। श्रद्धालुओं से भरी एक नाव सरयू नदी में अचानक पलट गई, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। नाव में करीब 12 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग सरयू तट पर पहुंचे थे। उसी दौरान श्रद्धालुओं की एक नाव संतुलन बिगड़ने से नदी के बीचोंबीच पलट गई। नाव पलटते ही चीख-पुकार मच गई, लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।

सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों ने तत्काल नदी में कूदकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत कार्य में स्थानीय लोग भी सक्रिय रूप से जुड़ गए। सौभाग्य से किसी की जान नहीं गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

बरहज थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है और किसी के लापता होने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने घटना के बाद नाव संचालन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू स्नान के लिए प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, ऐसे में नावों की नियमित जांच और सुरक्षा इंतजाम जरूरी हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Similar News