महिला थाना प्रभारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गईं

Update: 2025-10-17 12:56 GMT

एंटी करप्शन टीम ने ऑफिस से खींचकर किया गिरफ्तार, विरोध में हाथ-पैर मारती रहीं इंस्पेक्टर

वाराणसी, संवाददाता:

वाराणसी के महिला थाना कोतवाली में शुक्रवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला, जब एंटी करप्शन टीम ने थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन विभाग में रिश्वत मांगने की सूचना दी थी। शिकायत की जांच के बाद टीम ने जाल बिछाया और शुक्रवार को महिला थाना कोतवाली पहुंची। जैसे ही सुमित्रा देवी ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उन्हें दबोच लिया।

गिरफ्तारी के दौरान सुमित्रा देवी ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की और पद का धौंस दिखाया, लेकिन टीम के जवानों ने किसी की नहीं सुनी। काफी देर तक खींचतान के बाद उन्हें ऑफिस से बाहर ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार, सुमित्रा देवी प्रयागराज की मूल निवासी हैं और 2010 बैच की पुलिस अधिकारी हैं। वे 2010 से 2021 तक लखनऊ के कई थानों और चौकियों में तैनात रहीं। 2 सितंबर 2021 को उनका स्थानांतरण लखनऊ से वाराणसी हुआ था।

एंटी करप्शन टीम ने आरोपी निरीक्षक को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में विभागीय कार्रवाई की भी संभावना जताई जा रही है।

Similar News