सरकारी तालाब पर चला बुलडोजर: अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन, कॉलोनाइजरों में मचा हड़कंप

Update: 2025-05-22 14:59 GMT


रिपोर्ट:मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर

चंदौली(पीडीडीयू नगर)। अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन स्थित सरकारी तालाब की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को पीडीडीयू नगर तहसील प्रशासन और नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम ने सख्त कार्रवाई की। बुलडोजर चलाकर तालाब की जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग और रास्ते को जमींदोज कर दिया गया।

तहसील प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ कॉलोनाइजर तालाब की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से प्लॉट काट रहे हैं और रास्ता बना रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार जेसीबी और विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद प्रशासन ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजरों और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तालाब की सीमांकन कर उसकी जमीन को खाली कराया गया।

इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी यदि किसी ने ऐसी हरकत की तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है। लोगों ने उम्मीद जताई कि आगे भी इस तरह की कार्रवाइयों से सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

Similar News