ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पर कमालपुर में निकली गर्व की तिरंगा यात्रा

Update: 2025-05-22 14:39 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

कमालपुर (चंदौली)। पाकिस्तान पर भारतीय सेना की ऐतिहासिक जीत और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में गुरुवार शाम कमालपुर कस्बे में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर भीतरी बाजार होते हुए स्वतंत्रता सेनानी हरिनारायण अग्रहरी द्वार पर पहुंचकर समाप्त हुई।

देशभक्ति से ओत-प्रोत इस यात्रा में सैकड़ों लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भाग लिया और 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देना और राष्ट्र की एकता-अखंडता को सशक्त बनाना था।

तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा,ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। हमारी सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने न सिर्फ दुश्मनों को सबक सिखाया है बल्कि पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया है। यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।

इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली, राजेश सिंह, गुद्दर सिंह, काशी सिंह, विपिन राय, चंद्रभान राय, सुबास राय, दिलीप सिंह, राजू राय, गणेश अग्रहरी, भरत निगम, डॉ. वेदव्यास राय, विकास गुप्ता आदि सम्मिलित थे।कार्यक्रम के माध्यम से जनसमुदाय ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि भारत की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए हर नागरिक सदैव तत्पर है।

Similar News