चंदौली:कलेक्ट्रेट निरीक्षण में मंडलायुक्त ने पटल कर्मचारियों की लापरवाही पर जताई सख्त नाराजगी

Update: 2025-05-05 12:50 GMT


चेताया सख्त कार्रवाई का संकेत रजिस्टर अद्यतन न होने और जानकारी के अभाव पर दी चेतावनी,सभी अभिलेख मई अंत तक अपडेट करने के निर्देश

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली: वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने सोमवार को चंदौली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण कर विभिन्न पटलों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में व्याप्त लापरवाही और रिकॉर्ड के अद्यतन न होने पर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त नाराजगी जताई।

मंडलायुक्त ने विशेष रूप से एल.आर.सी. शाखा के लिपिक एवं नजारत शाखा के नाजिर की लापरवाही पर आपत्ति जताई। निरीक्षण के दौरान जब उनसे विभिन्न रजिस्टरों के नाम, अद्यतन स्थिति तथा उपयोग की जानकारी मांगी गई, तो वे स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। इस पर मंडलायुक्त ने कहा कि कार्यालय में इस प्रकार की लापरवाही और कार्य के प्रति उदासीनता कतई स्वीकार्य नहीं है।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति दोबारा पाई गई तो संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कलेक्ट्रेट प्रशासनिक अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पटल रजिस्टर एवं अभिलेखों को 31 मई तक हर हाल में अद्यतन किया जाए।

मंडलायुक्त ने कहा कि शासन की मंशा एक पारदर्शी, उत्तरदायी और संवेदनशील प्रशासन की स्थापना है। यदि कोई कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही या ढिलाई बरतता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई, अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं वित्त/प्रशासन, उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट, सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Similar News