चंदौली में मासूम की रहस्यमय गुमशुदगी से सनसनी: खोजी कुत्ते से तलाश, अपहरण की आशंका गहराई

Update: 2025-05-05 10:34 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली (सकलडीहा): खबर जनपद चंदौली से है जहां सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नौरंगाबाद गांव में ग्राम प्रधान अरशद अली का पांच वर्षीय पौत्र मंजर अली रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे की है, जब मंजर अली अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। कुछ ही पलों में वह वहां से गायब हो गया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

परिजनों द्वारा तत्काल इसकी सूचना सकलडीहा कोतवाली को दी गई, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। घटना को दो दिन बीतने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगने पर सोमवार को खोजी कुत्ते की सहायता ली गई। कुत्ता बच्चे के घर से चप्पल सूंघकर हेतमपुर कंपोजिट विद्यालय तक गया और वहीं रुक गया, जिससे अपहरण की आशंका और गहराती जा रही है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई टीमें गठित कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल नेटवर्क की लोकेशन ट्रैकिंग और अन्य तकनीकी माध्यमों की मदद ली जा रही है। कोतवाल हरिनाथ पटेल ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है और शीघ्र ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

इस बीच, घटना की गंभीरता को देखते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद राम किशुन यादव, विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर और प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष और भय व्याप्त है। कई लोगों का कहना है कि यदि यह वाकई अपहरण है तो यह क्षेत्र में सक्रिय किसी संगठित गिरोह की ओर इशारा करता है, जिसकी तत्काल जांच आवश्यक है।

परिजन हर क्षण उम्मीद लगाए बैठे हैं कि मंजर जल्द ही सुरक्षित लौटे। गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल है। पुलिस पर अब दबाव बढ़ गया है कि वह जल्द से जल्द इस रहस्य से पर्दा हटाए और मासूम को घर वापस लाए।

Similar News