सस्ती दवा उपलब्ध कराने वाली कम्पनी गलिम्स व बंसल ड्रग का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न
आनन्द प्रकाश गुप्ता
बहराइच। आम जनमानस को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यरत गलिम्स हेल्थ केयर के डिस्ट्रीब्यूटर बंसल ड्रग एजेंसी द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन का आयोजन हाल ही में बहराइच के हरियाली रिज़ॉर्ट में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से कंपनी ने न केवल अपने वितरकों और मेडिकल स्टोरों को पुरस्कृत किया, बल्कि सामाजिक सरोकारों और खेल-कूद के क्षेत्र में भी अहम निर्णय लिए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और बंसल ड्रग एजेंसी के प्रोप्राइटर नितिन बंसल ने बताया कि कंपनी पिछले चार वर्षों से समाज हित में विभिन्न पहल कर रही है। प्रत्येक वर्ष वे सामाजिक जिम्मेदारी के तहत कुछ न कुछ अनोखा कार्य करते आ रहे हैं। इस वर्ष कंपनी ने खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर के धावक संजीव कुमार सिंह का सम्मान करने का फैसला लिया। उस दौरान संजीव कुमार सिंह को उनकी प्रदर्शन यात्रा के लिए आवश्यक स्पोर्ट्स शूज भेंट किए गए, जिससे उनके संघर्ष और उपलब्धियों को प्रेरणा स्वरूप आगे बढ़ावा मिल सके।
इस अवसर पर गलिम्स हेल्थ केयर के एमडी अनुराग रॉय एवं उनकी पत्नी शिवांगी रॉय, साथ ही नितिन बंसल की पत्नी ज्योति बंसल और पुत्र कृष्णा भी उपस्थित रहे। उन्होंने मिलकर कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में दवा बिक्री के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टोर्स को भी सम्मानित किया गया। सबसे अव्वल रहे सिंह मेडिकल को एक इनफील्ड मोटरसाइकिल प्रदान की गई, जबकि दूसरे स्थान पर रहे मिर्ज़ा मेडिकल को 70 इंच का बड़ा टीवी इनाम स्वरूप दिया गया। इसके अतिरिक्त, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान सैकड़ों प्रोत्साहन पुरस्कार भी वितरण किए गए, जिससे उपस्थित लोगों में उत्साह और उमंग का अंतिम स्तर देखने को मिला।
जनपद बहराइच में इस आयोजन को एक अनूठा और इकलौता कार्यक्रम माना जाता है, जिसके कारण लोग साल भर इसकी प्रतीक्षा करते हैं। यह वार्षिक मेले का रूप ले चुका है, जो सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से क्षेत्रीय जनता को जोड़ने का कार्य करता है।
इसके अलावा, इस बार भी बंसल ड्रग एजेंसी ने स्वास्थ्य, समाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लगभग दो दर्जन पत्रकारों को सम्मानित किया। इन पत्रकारों ने अपनी-अपनी फील्ड में बेहतर कार्य करते हुए समाज सेवा को नए आयाम दिए हैं। उनकी यह उपलब्धि भी कंपनी की सामाजिक प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में मौजूद सभी सहभागी और अतिथि इस आयोजन की तारीफ करते नजर आए। हरियाली रिज़ॉर्ट में चले इस भव्य कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि किस प्रकार व्यवसायिक संस्था सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ सकती है तथा क्षेत्रीय विकास में अपना योगदान दे सकती है।
बंसल ड्रग एजेंसी और गलिम्स हेल्थ केयर का यह वार्षिक सम्मेलन न केवल कारोबार की सफलता का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक उत्थान और खेल-कूद के माध्यम से जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर बदलाव लाने का प्रयास भी है। आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार की पहलें सामाजिक प्रगति के पथ पर सार्थक साबित होंगी, इस बात की सभी को उम्मीद है।
इस सम्मेलन ने व्यापार, समाज और खेल के क्षेत्र को जोड़ते हुए बहराइच की छवि को एक सकारात्मक दिशा दी है, जो निश्चित ही क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।