डीडीयू जंक्शन पर मिला बिहार के यात्री का शव, संदिग्ध हालात में हुई मौत से मचा हड़कंप

Update: 2025-05-03 10:10 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां शुक्रवार की सुबह डीडीयू जंक्शन स्थित रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मृतक की पहचान बिहार के गया जिले के रहने वाले 40 वर्षीय पिंटू कुमार सिंह के रूप में की गई है।

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को देख जीआरपी को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी टीम ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह के अनुसार, मृतक के मुंह से खून निकल रहा था और शरीर पर चोट के कई निशान मौजूद थे, जिससे प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है, लेकिन घटनास्थल की स्थिति और मृतक के शरीर पर मौजूद चोटों को देखते हुए हत्या की आशंका को भी नकारा नहीं जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि पिंटू कुमार स्टेशन पर किसके साथ थे और किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई।

जैसे ही जीआरपी ने मृतक की पहचान की, तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी गई। खबर मिलते ही परिजन टूट पड़े और घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। घर में मातम का माहौल है। पिंटू कुमार सिंह अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य बताए जा रहे हैं।शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस को उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों पर कुछ रोशनी पड़ेगी। जीआरपी का कहना है कि यदि यह हत्या का मामला निकला तो दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। आए दिन स्टेशनों पर संदिग्ध गतिविधियों की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हर संभव एंगल से तहकीकात की जा रही है।

Similar News