अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर का शाही जुलूसयात्रा बना यादगार, गद्दीनशीन महंत प्रेमदास जी ने किया रामलल्ला का दर्शन

Update: 2025-05-03 05:47 GMT



शाही जुलूस यात्रा में हजारों साधु संत महंत भक्तगण शिष्यगण रहे शामिल

पुजारी जय मंगलदास जी महाराज ने कार्यक्रम में शामिल सभी के प्रति जताया आभार, कहां कार्यक्रम रहा ऐतिहासिक।

 

अयोध्या। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दी नशीन महंत प्रेमदास जी महराज के नेतृत्व में शाही जुलूस यात्रा के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर के चारों पट्टी के श्रीमान महंत, नागा संत आदि सभी ने सरयू स्नान कर राम मंदिर का शाही अंदाज में दर्शन पूजन किय। इतिहास में यह दिन अब जुड़ गया है। हनुमान गढ़ी मंदिर परिधि क्षेत्र से गद्दी नशीन के बाहर जाने पर शाही जुलूस यात्रा का आयोजन होता है। इसी क्रम में शाही जुलूस यात्रा के साथ हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन महंत प्रेमदास जी चारों पट्टी के श्री महंत नागा संत आदि ने राम लल्ला का दर्शन किए।

इस संबंध में हनुमानगढ़ी के पुजारी जय मंगलदास जी महराज ने हर्ष जताते हुए बताया है कि हनुमान गढ़ी के बाई लाज में ऐसा प्रावधान है। जब गद्दी नशीन महाराज हनुमानगढ़ी मंदिर परिधि क्षेत्र से बाहर जाते हैं तो शाही जुलूस यात्रा के साथ ही जाते हैं। उन्होंने बताया कि शाहि जुलूस यात्रा बहुत ही विशाल और अच्छा रहा ।कार्यक्रम में शामिल सभी के प्रति पुजारी जय मंगल दास जी ने आभार ज्ञापित किया।

Similar News