चंदौली: पारिवारिक तनाव में गंगा में छलांग, एक युवती की मौत, दूसरी को जांबाज दरोगा ने बचाया
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली (बलुआ): जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मौलना गांव की दो चचेरी बहनों ने पारिवारिक तनाव के चलते शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। 18 वर्षीय सोनी यादव और 19 वर्षीय चंचल यादव ने सैदपुर के मारुफ़पुर पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सूचना सैदपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और गोताखोरों की तत्परता से चंचल यादव को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि सोनी यादव की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सैदपुर, अनिल कुमार ने बताया कि दोनों युवतियां किसी पारिवारिक तनाव के चलते यह कदम उठाने को मजबूर हुईं। वे प्रैक्टिकल देने के लिए बाहर गई थीं, तभी अचानक पुल से कूद गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही सैदपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए चंचल यादव को अपनी गोद में उठाकर अस्पताल पहुँचाया। क्रॉसिंग बंद होने पर भी उन्होंने उसे दूसरी बार गोद में उठाकर पार करवाया। उनका यह मानवीय प्रयास कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग उनकी बहादुरी और संवेदनशीलता की जमकर सराहना कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आत्महत्या की वजह का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। चंचल का इलाज सैदपुर सीएचसी में चल रहा है, जबकि सोनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आपको बता दें कि यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि यह भी दिखाती है कि भावनात्मक तनाव में युवा किस हद तक कदम उठा सकते हैं। साथ ही, यह भी स्पष्ट करता है कि एक संवेदनशील और सतर्क पुलिसकर्मी समय रहते बड़ा हादसा टाल सकता है।