चंदौली में जमीन संबंधी विवाद में चार बार थाना स्तर की पंचायत: नहीं सुलझा मामला, दबंग के आगे लाचार पुलिस, पीड़ितों ने जिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार...
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/बबुरी: खबर जनपद चंदौली से है जहां एक बार फिर पुलिसिया रौब के आगे दबंग हावी होते नजर आ रहा है। बता दें कि बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर गांव में विगत 15 सालों से एक दबंग व्यक्ति द्वारा तीन भाइयों के जमीन पर एकाधिकार कायम किया गया है। इतना ही नहीं पीड़ित परिजनों द्वारा जब अपने हिस्से की मांग की जाती है तो उन्हें दबंगों द्वारा मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया जाता है। हालांकि मामले में पीड़ितों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर करीब चार बार पंचायत हुई, लेकिन मामला हल नहीं हो पाया और दबंग किसी के आगे झुकने तक को तैयार नहीं हुआ। फिलहाल पीड़ितों ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें कि हसनपुर गांव निवासी मोहम्मद यासीन,मोहम्मद मासून एवं रिजवाना ने संयुक्त रूप से मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए गांव निवासी शमशुद्दीन पर आरोप लगाया कि हमारी जमीन पर शमसुद्दीन द्वारा 15 वर्षों से अवैध कब्जा किया गया है। पैतृक जमीन में हिस्सेदारी की मांग करने पर उसके द्वारा वाद - विवाद और मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है। इस बाबत करीब चार बार स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई। हर बार पुलिस और संभ्रांत जनों द्वारा मामले को सुलझाने की कवायद पंचायत के रूप में की गई। लेकिन दबंग शमशुद्दीन या तो पंचायत में पहुंचा ही नहीं, जब पहुंचा तो पंचायत और पुलिस के फैसले को मानने से इनकार कर दिया। पीड़ितों ने बताया कि मामले की शिकायत प्रार्थना पत्र के माध्यम से एसडीम डीडीयू नगर तक को की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। पीड़ितों ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।