चंदौली में सनसनीखेज वारदात: आपसी विवाद में चाकू मारकर एक युवक की हत्या, दूसरा गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने हमलावर को पीट - पीटकर किया अधमरा...
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/धानापुर: खबर जनपद चंदौली से है जहां धानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महराई गांव में सनसनीखेज वारदात की घटना प्रकाश में आई है। बता दें कि आपसी विवाद और दारू के नशे में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर एक युवक की हत्या और एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। मंगलवार की देर रात घटी इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना से नाराज लोगों ने हमलावर को पकड़कर जमकर पीट कर अधमरा कर दिया है। सूचना मिलते मौके पर कई थानों की फोर्स एवं एसपी चंदौली ने पहुंचकर मौका मुआयना कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गए।
बता दें कि महराई गांव में आपसी विवाद के दौरान एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के दो युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया गया। वारदात में 18 वर्षीय चंदन बिन्द की मौत हो गई वहीं विजय बिंद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं घटना से नाराज लोगों ने हमलावर युवक सोनू को पकड़कर पीट पीट का अधमरा कर दिया। सूचना मिलते ही मौके कई थानों की फोर्स, सीओ सकलडीहा, एएसपी सहित एसपी आदित्य लांगहे पहुंच गए।
इस संबंध में एसपी ने घटना का मौका मुआयना कर बताया कि आपसी विवाद और दारू पीने के बाद घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के दौरान एक युवक की मौत और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारण का पता किया जा रहा है। प्राथमिक पड़ताल में कोई विवाद सामने नहीं आया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।