विश्वनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब: दोपहर तक तीन लाख ने किया दर्शन
काशी विश्वनाथ मंदिर में शुक्रवार को महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर कुछ ऐसा रहा कि श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई। मंगला आरती के बाद दोपहर 1 बजे तक तीन लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन- पूजन किया। घंटों लाइन में लगने के बाद बाबा का दर्शन मिला तो श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे। गोदौलिया पर लाइनों में खड़े श्रद्धालु भीड़ से परेशान दिखे। आरती के दौरान कॉरिडोर कतारबद्ध श्रद्धालुओं के जयघोष से गूंजता रहा। बाबा के दर्शन को श्रद्धालु बेताब दिखे। दूसरी ओर 6 से 7 घंटे तक लाइन में लगे रहने के बाद श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के गेट नंबर 4 से मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश करते रहे। बाबा विश्वनाथ मंदिर में झांकी दर्शन के दौरान सेवादार भक्तों की लाइन को तेजी से आगे बढ़ाते रहे। हाथ से धक्का मारकर आगे करते रहे।