बिलारी। कैंप लगाकर तमाम किसानों की खतौनी की कमियों को ठीक कराया गया

Update: 2025-02-14 02:44 GMT

बिलारी। तहसील परिसर में खतौनी की गलतियों मे सुधार के लिए एसडीम विनय कुमार सिंह ने अपनी मौजूदगी में कैंप लगाकर तमाम किसानों की खतौनी की कमियों को ठीक कराया। इतना ही नहीं वह स्वयं भी शिविर में पैनी नजर रखे हुए थे यदि किसी किसान को शिकायत होती तो तत्काल संबंधित काउंटर पर जाकर उसका समाधान कराते इसलिए तमाम किसान उनकी तारीफ करते देखे गए कि ऐसे हाकिम बहुत कम होते हैं जो आम जनता की दुख तकलीफ को समझें और उसका समाधान कराएं नहीं तो लेखपाल हमसे तो तमाम चक्कर लगवा रहे थे। अनेक काउंटर बनाकर उन पर संबंधित ग्रामों के लेखपालों और कानूनगो को बैठाया गया। बूढ़े, बीमार, दिव्यांग किसानों के आवेदन स्वयं एसडीएम ने लाइन में जाकर लिए जिन्हें बुजुर्ग किसानों ने तमाम दुआओं से नवाजा।

खतौनी सुधार के लिए किसानों की लाइनें लगनी शुरू हो गईं। टाइपिस्ट के पास पहुंचकर लोगों ने खतौनी सुधार के लिए आवेदन तैयार कराए। इस कारण तहसील के अंदर और बाहर के टाइपिस्टों की चांदी बन गई। कैंप में कुल 1638 शिकायतें दर्ज हुईं। जिनमें 575 शिकायतों का समाधान कर दिया गया बाकी के लिए अनेक कंप्यूटर एक्सपर्ट लगाए गए हैं। ताकि समय रहते ग्रामीणों की खतौनियों में सुधार किया जा सके। एसडीएम विनय कुमार सिंह का कहना है यह खतौनी सुधार के लिए दूसरा कैंप है, जरूरत पड़ी तो तीसरा कैंप भी लगाया जा सकता है। वारिस पाशा बिलारी

Similar News