चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ जवानों ने चार बच्चों को किया रेस्क्यू, दो ट्रैफिकर गिरफ़्तार...

Update: 2025-01-24 14:35 GMT


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली/डीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ जवानों ने बालश्रम से जुड़े मामले में बड़ा खुलासा करते हुए 04 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू कर दो ट्रैफिकर को गिरफ्तार किया है। चारों बच्चों को चाइल्ड लाइन को सुपर्द कर आरपीएफ टीम गिरफ्तार ट्रैफिकरों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी है।

विदित हो कि ट्रेनों में बढ़ते अपराध और दूर दराज के क्षेत्रों में बालश्रम के लिए ले जा रहे बच्चों को बाल मजदूरी और देह व्यापार जैसे अपराधों झोंकने का मामला सुर्खियों में रहता है। इन अपराधों पर रोकथाम के लिए रेलवे महकमा द्वारा आपरेशन आहट चलाया जाता है। इसी अभियान के क्रम में शुक्रवार को डीडीयू आरपीएफ के जवानों ने जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या छह से 02 नाबालिग बच्चों और गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस 15632 के जनरल बोगी से दो नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया है। इन नाबालिग बच्चों के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। चारों नाबालिग बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन को सुपर्द कर गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे विधिक कार्रवाई जारी है।

इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह से दो नाबालिग बच्चों और 15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस के जनरल कोच से दो नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर उनको रेलवे चाइल्ड लाइन को सुपर्द किया गया एवं गिरफ्तार तस्करों को मुगलसराय कोतवाली को सौंप विधिक कार्रवाई जारी है। बताया कि चारों बच्चों में से बरामद 02 नाबालिग बिहार के अररिया और दो नाबालिग असम के नवगांव जिला अंतर्गत सामोगुड़ी से हैं। पूछताछ में बच्चों और गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों लाल मोहम्मद एवं अरुण द्वारा नाबालिग बच्चों को पैसों का प्रलोभन देकर बालश्रम के गोरखधंधे के लिए ले जाया जा रहा था।

इस अभियान में उपनिरीक्षक अर्चना कुमारी मीना,सहायक उपनिरीक्षक गौतम कुमार सिंह, आरक्षी भूपेंद्र कुमार यादव, चाइल्ड लाइन से सुजीत कुमार, श्रीमती सब्बू यादव, बचपन बचाओ आंदोलन से श्रीमती चंदा गुप्ता और AHTU चंदौली टीम शामिल रही।

Similar News