मोती महल लॉन में श्रीराम कथा की शुरुआत, अजय याग्निक के संगीतमय सुन्दर काण्ड व्याख्यान पर झूमे लोग

Update: 2024-12-25 11:55 GMT


लखनऊ में जुट रहे हैं राजधानी सहित पड़ोसी जिलों के रामकथा प्रेमी

राजधानी के मोती महल लॉन में आज सुन्दर काण्ड एवं हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से श्रीराम कथा में प्रवेश हो गया है। देश के जाने-माने अध्यात्मपुरुष अजय याग्निक द्वारा प्रेरक व्याख्यान के साथ सुंदरकांड के पाठ पर भक्तजन झूम उठे इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं में श्रीराम के प्रति श्रद्धा और भक्ति को जागृत करना था। उपस्थित भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से भाग लिया और श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में भक्ति और सकारात्मकता का अद्भुत संचार हुआ। धार्मिक आयोजनों से न केवल भक्ति की भावना को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना भी प्रबल होती है।

Similar News