बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती रविवार को ग्राम पंचायत शुक्लाई में धूमधाम से मनाई गई।

Update: 2024-04-14 10:31 GMT


मुख्यवक्ता यूसुफ अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब के ज्ञान के प्रकाश तथा सर्वजन हिताय की कामना से भारत की पवित्र भूमि धन्य हुई।ऐसी महान विभूति पर हर हिंदुस्तानी को गर्व होना है बाबा साहब कहते थे हम सबसे पहले भारतीय है।बाबा साहब के जीवन दर्शन का लोग अध्यन करे और उनके विचारों से जरूर सीख ले।

इस दौरान प्रधान पति मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब ने समाज को जोड़ने का काम किया है उनका पूरा जीवन संघर्ष,सत्यनिष्ठा,लगन और वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है।

इस अवसर पर बाबा साहब के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान को सराहा गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अनुराग गौतम,राजेंद्र कनौजिया,पुष्पेंद्र कनौजिया,राकेश कनौजिया,राम सहारे गौतम,तेज भान गौतम,उदय भान गौतम,जितेंद्र यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

मो यूसुफ अब्दुल्ला 

Similar News