सबको हुनर, सबको रोजगार : युवाओं के भविष्य को नई दिशा -सैयदराजा विधायक ने किया कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट/चंदौली...
चंदौली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "सबको हुनर, सबको रोजगार" के योजना को साकार करने की दिशा में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत चंदौली जिले में एक नया अध्याय शुरू हुआ है। शनिवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने जिले में स्थापित कौशल प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
लोकार्पण के दौरान विधायक ने संस्थान में संचालित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से प्रशिक्षण व्यवस्था, कोर्स की अवधि और रोजगार संभावनाओं को लेकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह केंद्र युवाओं को हुनरमंद बनाकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेगा।
केंद्र में एक साथ 300 छात्रों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। इसमें कंप्यूटर साइंस, नर्सिंग साइंस और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में सौ-सौ छात्रों को चयनित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को निःशुल्क रहना, खाना, पाठ्य सामग्री, यूनिफॉर्म और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
कार्यक्रम में विधायक सुशील सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार गंभीर प्रयास कर रही है। कौशल विकास मिशन उसी कड़ी का सशक्त हिस्सा है, जिसके माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं को निजी और सरकारी संस्थानों में रोजगार के अवसर सुलभ होंगे।
यह प्रशिक्षण मैक्सवेल इंस्टीट्यूट एवं नर्सिंग कॉलेज में प्रारंभ किया गया है। प्रवेश प्रक्रिया पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर चल रही है। इस अवसर पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।