जंघई जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर आवारा कुत्तों का कब्जा, यात्रियों में बढ़ी दहशत - सुबह-शाम चलना दूभर, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
संवाददाता - जितेंद्र तिवारी
जंघई । पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में गिना जाने वाला जंघई जंक्शन यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक फुट ओवर ब्रिज (FOB) से लैस है।
यह पुल यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने के दौरान रेलवे ट्रैक पार करने के खतरे से बचाता है। लेकिन अब यह पुल खुद यात्रियों के लिए परेशानी और खतरे का सबब बन गया है।
फुट ओवर ब्रिज पर आवारा कुत्तों का दिनभर कब्जा बना रहता है। सुबह और शाम के व्यस्त समय में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है।
यात्रियों का कहना है कि सुबह-शाम दोनों समय पुल से गुजरना दूभर हो गया है।
झुंड बनाकर बैठे कुत्ते अक्सर राहगीरों पर भौंकते या झपटने की कोशिश करते हैं। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग यात्री इस कारण पुल पार करने में हिचकिचा रहे हैं।
प्रशासन की लचर व्यवस्था सामने
स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद न तो रेलवे प्रशासन ने कुत्तों को हटाने की ठोस व्यवस्था की, और न ही फुट ओवर ब्रिज की नियमित सफाई व निगरानी होती है। पुल पर सीसीटीवी कैमरे लगे तो हैं, लेकिन कई कैमरे लंबे समय से खराब पड़े हैं। यही नहीं, रात के समय पुल पर पर्याप्त रोशनी न होने से खतरा और बढ़ जाता है।
यात्रियों ने बताया कि कई बार लोग कुत्तों के डर से ट्रैक से होकर ही प्लेटफार्म बदलने का प्रयास करते हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।
प्रतिदिन हजारों यात्री दर्जनों ट्रेनों से आवागमन करते हैं, ऐसे में सुरक्षा के प्रति प्रशासन की लापरवाही चिंताजनक है।
स्थानीय नागरिकों ने रेलवे से मांग की है कि जल्द से जल्द फुट ओवर ब्रिज पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, नियमित सफाई, और आवारा कुत्तों को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही पुल पर रोशनी और निगरानी बढ़ाई जाए ताकि यात्रियों को सुरक्षित माहौल मिल सके।
लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया तो यह समस्या किसी दिन बड़ा हादसा बन सकती है।