बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा : कल्याणी नदी पुल पर ट्रक और अर्टिगा की आमने-सामने टक्कर, छह लोगों की मौत, दो गंभीर

Update: 2025-11-04 05:19 GMT

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। देवा थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव के पास स्थित कल्याणी नदी के पुल पर तेज रफ्तार ट्रक और बिना नंबर प्लेट वाली अर्टिगा कार के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा इतना भयावह था कि 14 फीट लंबी अर्टिगा कार टकराकर मात्र 7 फीट में सिमट गई। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के ग्रामीण मौके पर दौड़े चले आए। उन्होंने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में देवा थाने की पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और गैस कटर की मदद से वाहन को काटकर शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि अर्टिगा कार में कुल आठ लोग सवार थे। हादसे में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। दो घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बाराबंकी भेजा गया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ब्रेक लगाने का भी मौका नहीं मिला। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और कार दोनों को कब्जे में लेकर घटनास्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुतलूपुर पुल के इस हिस्से पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। सड़क संकरी होने के साथ-साथ अंधे मोड़ और रोशनी की कमी के कारण रात के समय दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर रिफ्लेक्टर और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी।

Similar News