मोहद्दीपुर (गोरखपुर)। सर्व समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में मोहद्दीपुर में वस्त्र बैंक (कोष) का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रख्यात समाजवादी चिंतक एवं मंडेला अवॉर्डी दीपक मिश्र ने किया।
इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि अपने पास का अतिरिक्त और अच्छा सामान जरूरतमंदों को परमार्थ भाव से देना ही सच्चा राष्ट्रप्रेम और समाजवाद है। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा ही वास्तविक यज्ञ है। हम अपने आसपास से गर्म कपड़े, जूते, मोजे और कम्बल एकत्र कर गरीबों को देकर सहजता से मानवता को सशक्त बना सकते हैं।
उन्होंने बताया कि वस्त्र बैंक प्रदेश के सभी जिलों में खोले जाएंगे। इन बैंकों में कपड़े चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति, विशेषकर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सर्दी में ठंड से पीड़ित न हों।
समाजसेवी धीरज गुप्ता ने बताया कि संस्था पिछले दो दशक से इस सेवा अभियान को निरंतर चला रही है। इस वर्ष बुजुर्गों और बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुबह टोली कपड़े एकत्र करेगी, दिन में उनका वितरण होगा और रात में सड़क किनारे सो रहे लोगों को वस्त्र प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम में रूपेंद्र सिंह थापा, वृजनाथ मौर्य, भारद्वाज दुबे, पप्पू सिंह, लालदेव यादव, अजय कनौजिया, वीर बहादुर यादव, दिनेश निषाद, बुग्गी, सागर समेत कई समाजसेवी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।