“सड़क पर अनुशासन ही जीवन की सुरक्षा” गाज़ियाबाद में यातायात माह का भव्य शुभारंभ — पुलिस ने दिया जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश

Update: 2025-11-02 06:40 GMT

आनंद गुप्ता

गाज़ियाबाद। पुलिस लाइन का प्रांगण शनिवार को जागरूकता और अनुशासन के उत्सव में तब्दील हो गया, जब “यातायात माह–नवंबर 2025” का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर पुलिस आयुक्त अपराध श्री केशव कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

“सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” की थीम पर आयोजित इस आयोजन में सुरक्षा, संवेदनशीलता और सहयोग का संदेश गूंज उठा। माह भर चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ नियमों की जानकारी देना नहीं, बल्कि लोगों में सड़क पर सजगता को जीवन का संस्कार बनाना है।

हर कदम पर सुरक्षा का संकल्प

कार्यक्रम में अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे खुद भी नियमों का पालन करें और अपने परिवार को भी इसके लिए प्रेरित करें।

अपर पुलिस आयुक्त अपराध केशव कुमार चौधरी ने कहा —

> “हेलमेट, सीट बेल्ट, और गति सीमा – ये तीन बातें यदि हम दिल से अपनाएँ, तो सड़कें सुरक्षित और जीवन निश्चिंत हो जाएगा। सड़क सुरक्षा कोई मजबूरी नहीं, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी है।”

मंच से यह भी संदेश दिया गया कि “सड़क पर जल्दबाज़ी नहीं, जिम्मेदारी जरूरी है।” पुलिस अधिकारियों ने लोगों को बताया कि छोटे-छोटे नियमों का पालन बड़ी दुर्घटनाओं को रोक सकता है।

जागरूकता का उत्सव बना यातायात माह

इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस ने छात्रों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता और ट्रैफिक सिमुलेशन के माध्यम से बच्चों को नियमों की जानकारी दी गई।

साथ ही “सेफ ड्राइव–सेव लाइफ” अभियान के तहत हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व पर डेमो प्रस्तुत किए गए।

अपर पुलिस आयुक्त अपराध श्री चौधरी ने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य गाज़ियाबाद को सड़क दुर्घटनाओं में 50% कमी वाले शहर के रूप में पहचान दिलाना है। उन्होंने कहा —

> “हमारी कोशिश है कि गाज़ियाबाद ट्रैफिक अनुशासन और जनजागरूकता का मॉडल सिटी बने।”

सड़क सुरक्षा बने जन आंदोलन

पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से संवाद कर सुझाव भी आमंत्रित किए। लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि हर नागरिक नियमों का सम्मान करे, तो हादसों का खतरा अपने आप घट जाएगा।

अंत में सभी उपस्थित लोगों ने एकस्वर में संकल्प लिया —

> “हम सड़क सुरक्षा के प्रहरी बनेंगे, ताकि हर सफर सुरक्षित हो।”

Similar News