राष्ट्रीय एकता दिवस पर गाजियाबाद पुलिस ने निकाली “एकता दौड़”

Update: 2025-10-31 07:47 GMT


अपर पुलिस आयुक्त अपराध केशव कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ, सरदार पटेल की जयंती पर गूँजा एकता का संदेश

आनन्द गुप्ता / सीताराम गुप्ता

गाजियाबाद। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर शुक्रवार को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की ओर से “एकता दौड़ (Run for Unity)” का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। यह आयोजन पुलिस लाइन मैदान में किया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस आयुक्त अपराध केशव कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने तिरंगे गुब्बारे छोड़कर एकता और अखंडता का संदेश दिया। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों और जवानों ने भारत माता के जयघोष के साथ दौड़ की शुरुआत की, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के देश निर्माण में योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जिस दूरदृष्टि और दृढ़ संकल्प के साथ रियासतों को एक किया, वही आज भारत की एकता और अखंडता की नींव है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना चाहिए।

अपर पुलिस आयुक्त अपराध केशव कुमार चौधरी ने कहा कि यह एकता दौड़ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि हर नागरिक के मन में देश के प्रति प्रेम, एकता और समर्पण की भावना जगाने का प्रयास है। उन्होंने उपस्थित सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई कि वे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ भी मौजूद रहे। अंत में प्रतिभागियों को ताजगी पेय और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और पूरा आयोजन शांतिपूर्ण तथा अनुशासित माहौल में संपन्न हुआ।

Similar News