बिहार : एनडीए प्रचार के दौरान पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी
बिहार में एनडीए के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। उत्तर प्रदेश के गोंडा से पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण आपातकालीन रूप से खेत में उतारना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, बृजभूषण शरण सिंह एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में बिहार के कई जिलों के दौरे पर थे। वे जिस हेलीकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे, वह अचानक घने बादलों, तेज हवाओं और दृश्यता कम होने के कारण असंतुलित होने लगा। पायलट ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए सूझबूझ का परिचय दिया और नजदीकी गांव के एक खुले खेत में सुरक्षित लैंडिंग कराई।
यह घटना उस समय हुई जब बृजभूषण सिंह बिहार के सीवान और गोपालगंज की सीमा के पास प्रचार यात्रा पर थे। स्थानीय ग्रामीणों ने जब खेत में हेलीकॉप्टर उतरते देखा तो वे तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने न केवल सुरक्षा घेरे में नेताओं और पायलट को लिया बल्कि पानी और प्राथमिक सहायता भी उपलब्ध कराई।
राहत की बात यह रही कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं। सुरक्षा कारणों से हेलीकॉप्टर के आसपास क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मौसम सामान्य होने के बाद हेलीकॉप्टर को पुनः उड़ान की अनुमति दी जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया कि पायलट की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों एनडीए के लिए चुनावी मैदान में सक्रिय हैं और बिहार के विभिन्न इलाकों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।