छपरा रैली में पीएम मोदी का तीखा वार — कहा, “कांग्रेस ही आरजेडी को डुबोने में लगी है”

Update: 2025-10-30 08:38 GMT


डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी

छपरा। बिहार के छपरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस ने इस चुनाव में सारी मर्यादाएं तोड़ दी हैं। जिन्होंने बिहारियों का अपमान किया, उन्हीं चेहरों को अब अपने प्रचार अभियान में उतारा जा रहा है। इससे साफ है कि कांग्रेस ही आरजेडी को कमजोर करना चाहती है।”

मोदी ने कहा कि बिहार में सुशासन और विकास की गाड़ी यूं ही आगे बढ़ती रहनी चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की, “आपका सपना ही मेरा प्रण है। नीतीशजी और मैं मिलकर बिहार को नए युग की ओर ले जाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।”

छपरा की धरती को नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भूमि आस्था, संस्कृति और संघर्ष की प्रतीक रही है। उन्होंने भोजपुरी संस्कृति के पुरोधा भिखारी ठाकुर का स्मरण करते हुए कहा, “इस मिट्टी में ऐसी जादुई ताकत है जो शब्दों को भी जीवन दे देती है। भिखारी ठाकुर ने इसी धरती की खुशबू को अपने गीतों में बसाया, जो पीढ़ियों तक प्रेरणा देती रहेगी।”

“हम भी पूर्वांचल के बेटे हैं”

प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि वे खुद पूर्वांचल के सांसद हैं और भोजपुरी भाषा उनके दिल के करीब है। “अब भोजपुरी बोलते समय हमरा कौनो दिक्कत ना होला। जब दुनिया में भोजपुरी का मान-सम्मान बढ़ता है, तो गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है,” उन्होंने कहा।

इंडिया गठबंधन पर प्रहार

पीएम मोदी ने विपक्षी ‘इंडिया गठबंधन’ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लालटेन वाले हों या पंजे वाले, सब बिहार और बिहारियों के अपमान में जुटे हैं। “पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगों को अपने राज्य में न आने की धमकी दी थी, और उस वक्त गांधी परिवार की एक बेटी मंच पर मौजूद थी,” उन्होंने कहा।

“कांग्रेस ने इस बार सारी सीमाएं लांघ दीं”

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता दक्षिण भारत के राज्यों में बिहारियों को अपमानित करते हैं। “तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस के नेता बिहारियों पर तंज कसते हैं, तमिलनाडु में डीएमके के लोग उन्हें प्रताड़ित करते हैं, और अब वही चेहरे बिहार चुनाव प्रचार में लाए जा रहे हैं,” मोदी ने कहा।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कांग्रेस की सोची-समझी चाल है, ताकि आरजेडी को नुकसान पहुंचे। “कांग्रेस और आरजेडी की अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ रही है,” उन्होंने कहा।

“बिहार की मिट्टी में विकास की ताकत है”

प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि बिहार मेहनतकशों की भूमि है, और यहां के लोगों ने हमेशा प्रगति का मार्ग चुना है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे सुशासन और विकास की राह पर आगे बढ़ने के इस अभियान में साथ दें।

Similar News