लखनऊ : एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई — दो लाख की रिश्वत लेते दरोगा रंगेहाथ गिरफ्तार
डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना महानगर क्षेत्र के पेपर मिल चौकी पर तैनात एक दरोगा को ₹2 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत प्राप्त हुई थी कि चौकी प्रभारी एक व्यक्ति से किसी गंभीर मामले में कार्रवाई न करने के एवज में दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने योजना बनाकर ट्रैप की कार्रवाई की। जैसे ही शिकायतकर्ता ने दरोगा को तय रकम सौंपी, मौके पर मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे रिश्वत की राशि के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया।
टीम ने मौके से रकम बरामद कर दरोगा को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। यह पूरी कार्रवाई डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में की गई। फिलहाल आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में चर्चा और मंथन का दौर शुरू हो गया है। वरिष्ठ अधिकारी मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब कर रहे हैं और विभागीय जांच के आदेश दिए जाने की संभावना है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि एंटी करप्शन की यह रेड वर्दी की आड़ में भ्रष्टाचार करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए कड़ा संदेश है।
> लखनऊ पुलिस प्रशासन के लिए यह कार्रवाई एक निर्णायक कदम साबित हो रही है — अब रिश्वतखोरी पर जीरो टॉलरेंस की नीति साफ झलकने लगी है।