छठ की संध्या पर गंगा घाट पर मातम — गंगा में डूबे दो मासूमों की मौत, गांव में कोहराम
चंदौली/ब्यूरो रिपोर्ट...
चंदौली (बलुआ)। आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा की संध्या पर विजई के पुरा गांव स्थित चंद्रावती गंगा घाट पर रविवार को दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। बेदी पूजन के दौरान नहाते समय पांच किशोर गंगा की तेज धारा में बह गए। ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से सभी को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो बच्चों की हालत गंभीर बनी रही।
दोनों को जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर, वाराणसी रेफर किया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमित प्रजापति (14 वर्ष) पुत्र सोहन प्रजापति और सत्यम यादव (11 वर्ष) पुत्र दिनेश यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है, मातापिता के विलाप से गांव का माहौल गमगीन हो उठा।
छठ की खुशियों के बीच घटी इस त्रासदी ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। गंगा तट पर जहां कल भजन-कीर्तन और दीपदान की गूंज थी, वहीं अब सन्नाटा और आंसुओं का सैलाब पसरा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि छठ जैसे बड़े पर्वों पर घाटों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और गोताखोरों की अनिवार्य तैनाती की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए शोक-संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया और अधिकारियों को हरसंभव मदद तथा राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं घटना के बाबत एसडीम सकलडीहा कुंदन राज कपूर और क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने बताया कि पीड़ित परिजनों को आपदा राहत कोष से चार - चार लाख का मुआवजा प्रदान किए जाने की प्रक्रिया जारी है।