आदर्श कल्याण सेवा समिति ने वृद्धजनों संग बाँटी खुशियाँ, दीपों की रोशनी में खिले मुस्कुराते चेहरे
अनवार खाँ मोनू
बहराइच/बाराबंकी।
दीपों के पर्व दीपावली के साथ-साथ इस बार अन्नकूट प्रसाद वितरण और भाई दूज का पर्व भी आदर्श कल्याण सेवा समिति बहराइच द्वारा संचालित दोनों वृद्धाश्रमों — ओल्ड एज होम राजापुर माफी (बहराइच) एवं आदित्य ओल्ड एज होम बाबूरिया (बाराबंकी) — में अत्यंत भव्यता, उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
पूजा-अर्चना के साथ हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक एवं वरिष्ठ समाजसेवक श्री अनिल कुमार प्रधान तथा वार्डन श्रीमती अनुराधा जी द्वारा भगवान श्री गणेश, माता लक्ष्मी और भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। आरती के पश्चात जैसे ही दीप प्रज्वलित किए गए, आश्रम का कोना-कोना सुनहरी रोशनी से जगमगा उठा। वृद्धजनों की आँखों में वर्षों बाद उमंग की चमक दिखाई दी।
रंगोली और आतिशबाजी ने बढ़ाया उत्सव का सौंदर्य
आश्रम वार्डन श्रीमती अनुराधा ने सुंदर रंगोली बनाकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसकी सभी ने सराहना की। तत्पश्चात श्री अनिल कुमार प्रधान व अनुराधा जी ने वृद्ध माता-पिता के साथ मिलकर आतिशबाजी की और खुशियों की सौगात बाँटी। वातावरण दीपों की रौशनी, फूलों की खुशबू और हँसी के सुरों से गूंज उठा।
अन्नकूट प्रसाद वितरण से खिले चेहरे
दीपोत्सव के अवसर पर दोनों आश्रमों में अन्नकूट प्रसाद वितरण का विशेष आयोजन किया गया। वृद्ध माता-पिता को फल, मिष्ठान, समोसा, केला एवं अंगवस्त्र प्रदान किए गए। प्रसाद और उपहार मिलते ही सभी वृद्धजन अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए। प्रबंधक श्री प्रधान ने स्वयं अपने हाथों से सभी कर्मचारियों और वृद्धजनों को प्रसाद व अंगवस्त्र वितरित किए।
बाराबंकी के आदित्य ओल्ड एज होम में भी रौनक
इसी क्रम में आदित्य ओल्ड एज होम, आलापुर ग्राम बाबूरिया (जिला बाराबंकी) में भी दीपावली, अन्नकूट व भाई दूज का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया। वार्डन कुमारी अनुभा श्रीवास्तव व आश्रम स्टाफ ने फूलों, दीपों और रंगोली से पूरे परिसर को सजाया। इस अवसर पर श्री कृष्ण मोहन श्रीवास्तव (एडवोकेट) और श्रीमती दीपशिखा श्रीवास्तव ने पूजा-अर्चना कर उपस्थित वृद्धजनों को आशीर्वाद व शुभकामनाएँ दीं।
पूजा के उपरांत वृद्ध माता-पिता के साथ सभी ने दीप जलाए, आतिशबाजी की और मिठाइयाँ बाँटकर आनंद व्यक्त किया। आश्रम परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर भाई दूज का पर्व भी मनाया, जिसमें वृद्ध माताएँ अपने भाई समान प्रबंधक व स्टाफ को तिलक कर आशीर्वाद देती रहीं।
समर्पण और सेवा का उदाहरण बना आयोजन
कार्यक्रम के समापन पर प्रबंधक श्री अनिल कुमार प्रधान ने कहा —
> “हमारा प्रयास है कि कोई भी वृद्ध माता-पिता अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में अकेलापन महसूस न करें। यह दीपोत्सव उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का माध्यम बने, यही हमारी सच्ची दीपावली है।”
उन्होंने सभी वृद्ध माता-पिता को दीपावली, अन्नकूट एवं भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके आशीर्वाद प्राप्त किए।
वृद्धजनों ने भी समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से उन्हें परिवार जैसा स्नेह और अपनापन मिलता है।