गाजियाबाद: जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में फोटो खींचने पर बवाल, पत्रकारों ने किया हंगामा

Update: 2025-10-24 13:39 GMT

गाजियाबाद। जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में शुक्रवार को फोटो खींचने को लेकर बड़ा हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ पत्रकारों ने कार्यालय में घुसकर अभद्र व्यवहार किया, हाथापाई और गाली-गलौच की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि करीब आधा घंटे तक ऑफिस में अराजक माहौल बना रहा।

सूत्रों के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में कुछ पत्रकार फोटो लेने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ पत्रकार असलहे लेकर भी मौके पर पहुंचे थे, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया। डीएम के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

Similar News