इटावा में दीवाली नाइट पर थिरके युवा, शिवाय के गीत, बाबू गप्पी की कॉमेडी से मस्ती में डूबे युवा

Update: 2025-10-24 13:17 GMT


इटावा । शहर में इस बार दिवाली का जश्न कुछ अलग और यादगार रहा। पहली बार शहर में इतना भव्य "रंगारंग दीवाली नाइट" का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शो अड्डा प्रोडक्शन (मुंबई) और वावर्ची रेस्टोरेंट इटावा के संयोजन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक होटल क्लार्क इन रहा, जिसने इस इवेंट को और भी खास और ग्लैमरस बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूरे आयोजन में संगीत, मनोरंजन और स्वाद का ऐसा संगम देखने को मिला जिसने हर दिल को जीत लिया।

हरियाणा के मशहूर म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर कलमकार शिवाय ने अपने सुरीले गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, कॉमेडियन बाबू गप्पी ने अपनी मज़ेदार परफ़ॉर्मेंस से दर्शकों को खूब हँसाया।

जिन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों एवं गानों से आयोजकों और कलाकारों का हौसला बढ़ाया। वही डांसर जीतू ने मौजूद युवक युवतियों को थिरकने को मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम में कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी रंगारंग दीवाली नाइट हिस्सा बने।

इस भव्य आयोजन ने यह साबित किया कि अगर जज़्बा और जुनून हो, तो छोटे शहरों में भी बड़े मंच तैयार किए जा सकते हैं। कार्यक्रम के आयोजक ऋषभ यादव व आशू ने अतिथि सुघर सिंह पत्रकार सैफई, बाबू गप्पी, शिवाय, जीतू को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Similar News