बालक दास काे रावत मंदिर का महंत व अयोध्या दास काे बनाया गया उत्तराधिकारी

Update: 2025-10-24 13:15 GMT

अयोध्या। अयाेध्याधाम की प्रतिष्ठित पीठ रावत मंदिर रामघाट का नया महंत बालक दास और उत्तराधिकारी अमनदास उर्फ अयोध्या दास काे बनाया गया। मंदिर में एक महंताई समाराेह के दरम्यान संत-महंत, धर्माचार्याें ने साधुशाही परंपरानुसार कंठी, चादर, तिलक देकर बालक दास काे महंती एवं अमनदास उर्फ अयोध्या दास काे उत्तराधिकारी की मान्यता प्रदान किया। रावत मंदिर के महंत रहे महंत राममिलन दास महाराज का विगत दिनों साकेतवास हो गया था। जिनका शुक्रवार काे त्रयाेदश संस्कार रहा। साकेतवासी महंत के तेरहवीं भंडारे पर उपस्थित संत-महंत, धर्माचार्यों ने उनके उत्तराधिकारी बालक दास काे रावत मंदिर की महंती साैंपी और गद्दी पर बैठाया। इसके अलावा संताें ने साकेतवासी महंत के चित्रपट पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। अब से बालक दास ही रावत मंदिर के महंत व अमनदास उर्फ अयोध्या दास उत्तराधिकारी हाेंगे। जाे ठाकुर जी की सेवा संग मठ की समस्त व्यवस्थाओं का कुशलता पूर्वक संचालन करेंगे। नवनियुक्त महंत बालक दास ने कहा कि संताें ने उन्हें रावत मंदिर की महंती साैंपी है। जिस पर वह अक्षरश: खरा उतरेंगे। मठ का सर्वांगीण विकास करेंगे। उनके द्वारा ऐसा काेई कार्य नही किया जायेगा। जिससे महंत पद व मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल हाे। सदैव पद की प्रतिष्ठा बनाकर चलेंगे। महंताई समाराेह में महंत कमलनयन दास, महंत रामानंद दास, अधिकारी राजकुमार दास, महंत वैदेहीवल्लभ शरण, महंत मैथिलीरमण शरण, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महंत जन्मेजय शरण, महंत करूणानिधान शरण, श्रीमहंत बृजमोहन दास, महंत मिथिलेश नंदनी शरण, महंत परशुराम दास, महंत बालयाेगी रामदास, रामायणी रामनयन दास, महंत राममिलन शरण, महंत रामानुज शरण ब्रह्मचारी, महंत गणेशानंद दास, महंत कमलादास रामायणी, महंत तुलसीदास, महंत रामशरण दास रामायणी, महंत पवनकुमार शास्त्री, महंत राजीवलाेचन शरण, महंत पवनकुमार दास, महंत अवधकिशाेर शरण, महंत अंजनी शरण, महंत छाेटू शरण, महंत रामभद्र शरण, महंत रमेश दास, महंत आनंद दास, महंत विनोद दास, महंत गिरीश दास, महंत संदीप दास, महंत सक्षम दास, महंत रामकृष्ण दास, महंत रामरक्षा दास, महंत प्रियाप्रीतम शरण, महंत अयोध्या दास, महंत भूषण दास, नागा रामलखन दास, नागा सूर्यभान दास, महंत रामलाेचन शरण, अभिषेक दास, महंत शिवराम शरण, महंत कन्हैया दास, महंत रामप्रकाश दास, महंत सीताराम दास महात्यागी, महंत रामजी शरण, महंत मनीष दास, स्वामी दिलीप दास त्यागी, पार्षद अंकित त्रिपाठी व कृष्णगाेपाल यादव, रामबख्श यादव, रणविजय यादव, अखिलेश चतुर्वेदी आदि समेत मंदिर से जुड़े शिष्य-अनुयायी, परिकर मौजूद रहे।

Similar News