बरेली : साइबर ठगी में मदद करने वाला गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Update: 2025-10-24 06:18 GMT


रिपोर्ट : विजय तिवारी

बरेली साइबर क्राइम थाना की टीम ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विक्की साहू, पुत्र रोशनलाल साहू, निवासी ग्राम जौहरपुर, थाना सीबीगंज, बरेली के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, विक्की साहू विभिन्न राज्यों—पश्चिम बंगाल, बिहार और गुड़गांव—में सक्रिय साइबर गिरोह से जुड़ा था। वह भोले-भाले लोगों को पैसे का लालच देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाता और इन खातों को गिरोह के अन्य सदस्यों को ठगी के लिए उपलब्ध कराता था।

खाते से जुड़े मोबाइल नंबरों का QR कोड बनाकर अन्य गिरोह सदस्यों को भेजा जाता था, जिससे पूरे खातों का नियंत्रण गिरोह के पास रहता था। आरोपी हर सफल खाते पर कमीशन लेता था और यदि कोई खाता पुलिस द्वारा ब्लॉक कर दिया जाता, तो वह संबंधित ATM कार्ड और सिम निकालकर नष्ट कर देता था।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल फोन, 1 सिम कार्ड और 4 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

साइबर क्राइम थाना की यह कार्रवाई साइबर ठगी रोकने और सक्रिय गिरोहों को पकड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Similar News