राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने साकेत बुद्ध विहार में किया दर्शन-पूजन, किसानों की समस्याएँ सुनीं

Update: 2025-10-23 11:11 GMT


 

अयोध्या.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज माझा बरहटा स्थित साकेत बुद्ध विहार पहुँचे. जहाँ उन्होंने भगवान बुद्ध के मंदिर में दर्शन-पूजन कर शांति और सद्भाव का संदेश दिया।

इस मौके पर दर्शन के उपरांत सांसद संजय सिंह ने उपस्थित किसानों और ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनकी विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना।

किसानों ने आवास विकास परिषद द्वारा की जा रही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया, 1894 के पुराने कानून के तहत अवार्ड बनाए जाने, तथा सस्ती दरों पर किसानों की जमीन खरीदकर पूंजीपतियों को दिए जाने जैसे मुद्दे सांसद के सामने रखे।

किसानों का कहना था कि उनकी जमीनों को जलमग्न या अनुपयोगी दिखाकर हड़पने की कोशिशें की जा रही हैं, जिससे वे गहरी परेशानी में हैं। सांसद संजय सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि—“जो किसान हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो हम सड़क से लेकर सदन तक आपकी आवाज उठाएँगे और आंदोलन भी करेंगे।”

उन्होंने कहा कि वह इस पूरे मामले को राज्यसभा में भी उठाएँगे और संबंधित विभागों को पत्र लिखकर किसानों के हित में उचित कार्रवाई की माँग करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कार्यक्रम में आए तिथियां का स्वागत सम्मान किया. उन्होंने कहा कि किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गांव से लेकर दिल्ली तक संघर्ष करेंगे.

कार्यक्रम के दौरान मंच पर कई किसान नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, पूर्व प्रधान विजय गौतम, पूर्व प्रधान राजमणि यादव, ओमप्रकाश यादव, बृजेश चौधरी, श्यामू यादव, संगठन मंत्री अर्जुन मौर्या, भगवानदास, रंजीत यादव आदि शामिल थे।

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और किसानों की उपस्थिति रही, जिन्होंने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया।

अंत में सांसद संजय सिंह ने कहा कि बुद्ध विहार जैसे स्थान समाज को अहिंसा, समानता और न्याय का मार्ग दिखाते हैं, और किसानों का संघर्ष इसी न्याय की परंपरा को आगे बढ़ाता है।

Similar News